How to fix missing media problem on WhatsApp for Android

WhatsApp के एंड्रॉयड वर्ज़न 2.21.9.2 और 2.21.9.3. पर मौजूद यूज़र्स इस समस्या का सामना कर रहे हैं। कुछ यूज़र्स को इसके लेटेस्ट वर्ज़न पर भी यह समस्या देखने को मिल रही है।

WhatsApp एंड्रॉयड यूज़र्स कथित रूप से ऐप में मीडिया कॉन्टेंट गायब होने की समस्या से परेशान हैं। यह समस्या हाल ही में आए व्हाट्सऐप अपडेट के बाद से देखी जा रही है।

लेकिन, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने फिलहाल इस समस्या पर किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है और न ही इसके फिक्स को लेकर कुछ कहा है।

WhatsApp बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने जानकारी दी कि कुछ यूज़र्स ने नोटिस किया है कि वह अपने लेटेस्ट व्हाट्सऐप एंड्रॉयड वर्ज़न पर मीडिया कॉन्टेंट जैसे फोटो और वीडियो खोज नहीं पा रहे हैं।

हालांकि, वह कॉन्टेंट उनके फोन में मौजूद है जिसे वह फोन की फोटो व वीडियो गैलेरी में एक्सेस कर सकते हैं।

यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जो व्हाट्सऐप पर इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके WhatsApp एप में मीडिया कॉन्टेंट देखने को मिल जाएगा।

WhatsApp एंड्रॉयड में मीडिया प्रोब्लम कैसे ठीक करें ?

WABetaInfo ने एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप पर गायब हुए मीडिया कॉन्टेंट को ढूंढने व उसे फिक्स करने का तरीका बताया है।

Note : यूज़र्स को प्रक्रिया को शुरू करे से पहले अपनी चैट का बैकअप जरूर रखे।

Step 1 : सबसे पहले अपने फोन के settings में Application Manager में जाके Whatsapp app को ढूंढिए । WhatsApp को Open करें और Cache को क्लियर करें। कृपया ध्यान रखें कि ऐप बैकग्राउंड में भी न चल रही हो।

Step 2 : अब अपने फोन का File manager ओपन करें। WhatsApp Folder में जाकर Media पर जाएं।

Step 3 : अब Media folder के कॉन्टेंट को Android> Media> com.whatsapp> WhatsApp> > Media पर ले जाएं। ध्यान रखें कि आपको केवल मीडिया फोल्डर के कॉन्टेंट को मूव करना है न कि पूरे फोल्डर को।

Step 4 : इसके बाद आपको इंतज़ार करना है कि सारा कॉन्टेंट सही जगह पर मूव हो जाए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद WhatsApp ऐप को Open करें।

आभार।

दोस्तों, आप देखेंगे कि आपका सारा मीडिया कॉन्टेंट व्हाट्सऐप पर वापस आ गया है। अगर फिर भी कोई दिक्कत आ रही है तो हमे Comment Box में जरूर बताए । धन्यवाद ।

Also Read :

Snapseed App kya hai | Snapseed App कैसे इस्तेमाल करे

Picsart App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे | What is Picsart and how to use it

Leave a Comment