Picsart App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे | What is Picsart and how to use it

हैलो दोस्तों, क्या आप भी एक अच्छे Photo Editor App की तलाश में है और अपनी फ़ोटो को अच्छे से Edit करना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल लाभदायक होने वाला है। दोस्तों अगर आप फोटो या विडिओ एडिटिंग का शोख रखते है तो आपने कभी ना कभी Picsart App का नाम सुना ही होगा । जिससे आप अपनी फोटो को अच्छे से एडिट कर पाएंगे । Picsart App आपको फ्री और पेड़ दोनों वर्ज़न में मिल जाएगा ।

अगर आप Picsart का फ्री वाला वर्ज़न इस्तेमाल करते है तो आपको कम फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए दिए जाएंगे और अगर आप Picsart का पेड़ वर्ज़न इस्तेमाल करते है तो आपको कई सारे नए फीचर्स इस्तेमाल करने को दिए जाएंगे। दोस्तों अगर आपको Picsart App क्या है और कैसे इस्तेमाल किया जाता है, तो इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढे क्योंकि आर्टिकल में Picsart से जुड़ी सभी चीजे बारीकी से सीखाने वाले है ।

Picsart App क्या है ( What is Picsart App )

Picsart App फोटो और विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को आकर्षित लुक दे सकते है । Picsart App में फोटो को एडिट करने के लिए कई सारे फीचर्स आपको मिल जाते है । लेकिन दोस्तों अगर आप Picsart App का फ्री वर्ज़न का इस्तेमाल करके फोटो को एडिट करना चाहते है तो पेड़ वर्ज़न की तुलना में आपको थोड़े से कम फीचर्स से काम चलाना पड़ेगा। अगर दोस्तों आप Picsart एप का पैड वर्ज़न इस्तेमाल करते है तो सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है । जिस में आप सभी टूल्स का इस्तेमाल करके अपने फोटो के अच्छे से एडिट कर पाएंगे। अगर आपको Picsart App डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक से आप डाउनलोड कर सकते है और Playstore से भी आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है ।

About Picsart App

Application NamePicsart
Version19.8.1
Download500,000,000+
Offered By Picsart
Released OnNov 4, 2011
Download link Download

दोस्तों Picsart App में जीतने भी फीचर्स दिए गए है उन सभी फीचर्स को हमने अच्छे से आपको समजाने की कोशिश की गई है । पुरा आर्टिकल पढ लेने के बाद आप अपनी राय हमे Comment Box में बता सकते है ।

Picsart App में Photo कैसे Edit करे

जैसे ही आप Picsart App को Open करेंगे । नीचे आपको (+) का Sign दिखेगा । उसमे आप जब क्लिक करेंगे तो आपको कुछ नीचे दिए गए टूल्स दिखेंगे ।

Picsart App Kya hai
  • Edit a photo
  • Edit a video
  • Make a collage
  • Backgrounds
  • Apply Effects
  • Retouch
  • Edit a photo

जेसे ही आप Edit a Photo पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने आपकी Photo Gallery खुल जाएगी । उसमे से आपको जिस फोटो को एडिट करना है उसको सिलेक्ट कर लीजिए। Select करने के बाद आपके सामने कई सारे tools दिखेंगे । उन सभी Tools का केसे इस्तेमाल करना है वो आगे आर्टिकले में बताया गया है ।

फीचर्स -Tools, Effects, Retouch, Remove bg ( Paid Version ), Stickers, Cutout, Replay, Text, Add Photo, Fit, Brushes, Border, Mask, Draw, Lensflare, Shape, Mask, Frame, Callout

Tools

Crop

इस टूल्स की मदद से आप अपनी फोटो की साइज़ बदल सकते है । जेसे की Square, 3:4, 3:2, 16:9, Instagram Square, Instagram Portrait, Instagram Story, Facebook Post And Cover, Pinterest Post, Twitter Post, Twitter Header, और Youtube thumbnails जैसे साइज़ में Crop करने का फीचर्स आपको मिल जाता है।

Crop के साथ आपको Rotate & Prespective दोनों टूल्स साथ में इस्तेमाल करने की अनुमति मिल जाती है। जिससे आप जितना डिग्री चाहे अपने फोटो को rotate कर सकते है। और इसमे Vertically और Horizontally भी इस्तेमाल कर सकते है ।

Adjust

जिसमे आप फोटो की Brightness, Contrast, Clarity, Saturation, Hue, Highlights, Shadows, Temperature की मदद से आप फोटो को अच्छे से आकर्षित बना सकते है।

Effects

इस टूल्स की मदद से फोटो में काफी अच्छी इफेक्ट का एस्तेमाल कर सकते है।

Retouch

यह Tools आपकी फोटो में स्किन को अच्छी करने में सहायता करेंगे ।

Remove bg ( Paid Version )

यह Tool पैड वर्ज़न में आपको मिलता है । इस टूल की खासियत की बात करे तो यह टूल्स आपकी फोटो का Background Remove कर के देता है। और इसमे आपकी पसंद का background आप लगा सकते है । फोटो का Background आप Manually और Automatically Remove कर सकते है।

Stickers

अगर आप फोटो में स्टिकर इस्तेमाल करने का शोख रखते है तो यह टूल्स आपको पसंद आएगा । इस में आपको जो स्टिकर चाहिए उसको Search करके इस्तेमाल कर सकते है।

Cutout

इस फीचर्स की सहायता से फोटो को Cut कर सकते है। जैसे की आपको किसी भी फोटो में से कुछ objects को Add करना है या फिर Remove करने का काम यह फीचर्स बहुत अच्छे से आपकी सहायता कर सकता है ।

Text

अगर आपकी फोटो में कोई नाम को Add करना है तो इस फीचर्स की सहायता से आसानी से कर सकते है । इसमे आपको कई सारे विभिन्न प्रकार के Font और Effects मिलती है । जिससे फोटो में Text बहुत शानदार तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। आपको टेक्स्ट के अलग-अलग कलर भी दिए गए है जिसमे आप अपने हिसाब से कलर भी सेट कर सकते है ।

Add Photo

इस फीचर्स की सहायता से कोई भी फोटो Add कर सकते है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर PNG फोटो को जोड़ने के लिए किया जाता है। इसके लिए आपको Add Photo पर क्लिक करके आपकी गॅलरी ओपन हो जाएंगी । जिसमे आप जिस फोटो को Add करना चाहते है उस फोटो को सिलेक्ट कीजिए । और ऐसे ही आप जीतने फोटो चाहे Add कर सकते है।

Brushes

इस ऑप्शन में आपको अलग-अलग प्रकार के ब्रश देखने मिलते है. हर एक ब्रश का शेप और काम करने का तरीका अलग – अलग होता है। इनकी मदत से आप अपने फोटो पर बॉर्डर बना सकते है या अन्य किसी काम के लिए इसका इस्तेमाल अपने हिसाब से कर सकते है. आपको ब्रश के लिए अलग-अलग कलर भी दिए गए है आप किसी भी कलर का इस्तेमाल करके बॉर्डर बना सकते है।

Border

इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटो में बॉर्डर डाल सकते है । उसमे भी आप कई सारे कलर का इस्तेमाल कर सकते है।

Draw

इस ऑप्शन की सहायता से फोटो में ड्रॉ कर सकते है। इसमे भी आपको अलग – अलग कलर के साथ ब्रश भी दिए जाते है। जिससे आप मनपसंद ड्रॉ कर सकते है।

Lensflare

यह ऑप्शन फोटो में एक प्रकार की इफेक्ट add करने का काम करती है । जिसमे कई सारे Lens की इफेक्ट दी गई है। जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Shape

फोटो में किसी भी प्रकार का Shape बनाने के लिए यह ऑप्शन काम आता है। जिसमे आपको कई सारे Shape दिए जाते है। जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Frame

इस ऑप्शन की सहायता से आप अपनी फोटो में मनपसंद फ्रेम लगा सकते है । फ्रेम में आपको कई सारी फ्रेम दी गई है जेसे की Birthday Frame, Love Frame, etc. जीसे आप डाउनलोड करके अपनी फोटो में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है ।

दोस्तों हमने बताए गए फीचर्स की मदद से आप Picsart App में एक बेहतरीन फोटो एडिट कर सकते है। और उम्मीद करता हु की आपको फोटो एडिट करने में कोई परेशानी नहीं आएगी । अगर और कोई दिक्कत आए या तो इस आर्टिकल में कोई क्षति नजर आए तो हमे Comment बॉक्स में बता सकते है।

दोस्तों आपने फोटो को कैसे एडिट करना है यह तो सिख लिया अब बारी है की आप विडिओ को एडिट करना भी सिख जाए । आपको पता ही होगा की हर एक व्यक्ति आजकल Instagram Reels बना रहा है । Youtube पर विडिओ डाल रहा है । लेकिन वो सब में विडिओ एडिटिंग बहुत जरूरी है वरना वो कुछ काम नहीं आता है । क्या आप भी विडिओ एडिटिंग सीखना चाहते है ? तो आर्टिकल को Continue पढे।

Picsart से Video Editing कैसे करे

दोस्तों आपको edit a video पर क्लिक करने के बाद आपकी गॅलरी ओपन हो जाएगी । आपको जिस विडिओ को एडिट करना है उस फाइल को सिलेक्ट कर लीजिए । उसके बाद आपके सामने कई सारे फीचर्स खुल जाएंगे। जो निचे बताए गए है।

फीचर्स – Crop, Trim, Adjust, Audio, Effects, Add Text, Stickers, Add Photo, Fit.

दोस्तों Crop, Adjust, Effects, Add Text, Stickers, Add Photo, यह सारे फीचर्स जेसे फोटो एडिट करने में काम आते है वैसे ही विडिओ को एडिट करने में भी काम आते है । इन सभी फीचर्स का क्षयन Photo Edit कैसे करते है उसमे बारीकी से समजाया गया है । दोबारा यह पर समजाने से आपका समय व्यर्थ होगा तो कृपया करके Photo Edit के सेक्शन में जाके पढ़ ले ।

Audio

इस फीचर्स की सहायता से आप विडिओ में मनपसंद Audio फाइल को डाल सकते है ।

Trim

यह ऑप्शन विडिओ एडिट करने में आपकी अच्छे से सहायता कर सकता है। यह ऑप्शन आपकी वीडियो को Cut करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी सहायता से आप खराब सीन डिलीट कर सकते है और जितना चाहे आप Cut कर सकते है । Cut करने के बाद आप बीच में transition भी डाल सकते है।

इसी तरह आप विडिओ भी अच्छे से एडिट कर सकते है । कोई दिक्कत आए तो हमे जरूर बताए ।

Make a Collage

इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने कई सारे फोटो को एक ही फोटो में convert कर सकते है।

बहुत आसानी से आप फोटो को Collage में बना सकते है ।

सबसे पहले फोटो को सिलेक्ट कर लेने के बाद नए फीचर्स खुल जाएंगे । उन सभी फीचर्स में आपको Layout, Ratio, Border, Background इन सभी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है । अगर आपकों फोटो और विडिओ एडिट करना सिख गए है तो इन सभी फीचर्स आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

आप फोटो में कई सारी डिजाइन फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते है ।

फोटो में अलग अलग layout पसंद कर सकते है।

बॉर्डर में भी आप कई सारे कलर इस्तेमाल कर सकते है।

Backgrounds, Apply Effect और Retouch का फीचर्स बहुत ही आसन तरीके से आप इस्तेमाल कर पाएंगे । इस फीचर्स का इस्तेमाल हमने फोटो एडिटिंग और विडिओ एडिटिंग में बताए गए है । कृपया करके पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको Picsart App से एडिटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी । धन्यवाद ।

दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को भेजे । अगर किसी भी प्रकार की क्षति आपको नजर आए और किसी Application के बारे में आप जानना चाहते है तो हमे Comment बॉक्स में अवश्य बताइए । धन्यवाद ।

1 thought on “Picsart App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे | What is Picsart and how to use it”

Leave a Comment