दोस्तों आज इस आर्टिकल की सहायता से Snapseed App क्या है और कैसे इस्तेमाल कर सकते है जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो को बेहतरीन बना सकते है। हमने आपके लिए सभी tools की विशेषताए बारीकी से समजाने की कोशिश की है फिर भी अगर कोई भी दिक्कत आ रही है या कोई क्षति नजर आए तो Comment Box में हमको जरूर बताए। धन्यवाद ।
Snapseed App क्या है ?
दोस्तों Snapseed App एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है । जिसकी सहायता से आप अपने फोटो को अच्छी तरह से एडिट करने के बाद प्रोफेशनल लुक दे सकते है । यह सॉफ्टवेयर Play Store पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा । और नीचे हमने आपके लिए सॉफ्टवेयर की लिंक उपलब्ध करवाई गई है । जिसकी सहायता से भी आप सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है । यह सॉफ्टवेयर आपको फ्री में मिल जाएगा और सॉफ्टवेयर के सभी फीचर्स भी आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है ।
अगर आप भी अपने फोटो को प्रोफेशनल बनाना चाहते है और Snapseed App का इस्तेमाल कैसे करते है वो जानना चाहते है तो आर्टिकल पूरा पढे ।
About This App :
Application Name | Snapseed |
Released On | Dec 6,2012 |
Version | 2.19.1 |
Downloads | 1,00,000,000+ |
Application Link | Download |
Snapseed App से Photo कैसे Edit कर सकते है ?
दोस्तों सबसे पहले आपको Play Store से या फिर हमारी दी गई लिंक से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेना है । जिसके बाद नीचे बारीकी से समजाया गया है ।
Step 1 : Application को Open करे ।
Step 2 : Open करने के बाद नीचे दी गई फोटो के जैसा देखने को मिलेगा। जिसमे आपको Tap Anywhere To Open a Photo दिखने को मिल जाएगा ।
Tap Anywhere To Open a Photo पर क्लिक करने पर आपकी Gallery खुल जाएगी । जिस फोटो को आप एडिट करने वाले है उस फोटो को गॅलरी में से Select कर लीजिए ।
Step 3 : फोटो को सिलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने नई स्क्रीन खुल जाएगी । जिसमे नीचे की तरफ तीन Tools दिखने को मिल जाएंगे । जैसे की Looks, Tools, और Export।
Tool 1 : Looks
इस Tool की सहायता से आप अपने फोटो को बेहतरीन Colour Correction दे सकते है। जैसे की Portrait, Smooth, Pop, Accentuate, faded Glow, Morning, Bright, आदि Effects पहले से ही उपलब्ध करवाए गई है । जिसे आप फोटो में आसानी से apply करके के adjust कर सकते है।
Tool 2 : Tools
दोस्तों इस टूल्स की सहायता से आप अपने फोटो को प्रोफेशनल बना सकते है। इसमे आपको Crop, Rotation, Vintage, Brightness, Balance, Text, Frame, जैसे टोटल 28 टूल्स आपको दिए गए है। दोस्तों सभी टूल्स का काम क्या है और उसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है वो हमने आगे आर्टिकल में बताया है।
Tool
यह सभी टूल्स आपको फ्री में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएंगे।
Tune Image
यह टूल्स की सहायता से आप Brightness, Contrast, Saturation, Ambiance, Highlights, Shadows, Warmth जैसे Effects फोटो में Adjust कर सकते है।
Details
यह Tools में Structure और Sharpening जैसे Effects दिए गए है ।
Structure की सहायता से आप फोटो में Clarity को बढ़ सकते है।
Sharpening की सहायता से फोटो में Sharping की effects ज्यादा या कम कर सकते है ।
Curves
Curve की सहायता से आप फोटो में Brightness, Contrast के लेवल को ज्यादा या कम कर सकते है ।
यह Tools में नीचे की तरफ तीन ऑप्शन आपको दिखाई देंगे । जिसमें पहले से ही Present दिये गए है। फोटो में आप अलग – अलग Present को लगा कर देख सकते है । आपके फोटो के हिसाब से जो Present अच्छी लगे उसे आप रख सकते है ।
White Balance
नीचे की तरफ आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
Option 1 : यह फोटो में Temperature और Tint जैसी Effects को Automatically सेट करने के लिए है ।
Option 2 : यह फोटो में अपने हिसाब से यानि की Manually से Temperature और Tint Effects को सेट कर सकते है ।
Option 3 : आप Pointer की सहायता से आप Temperature और Tint जैसी Effects सेट कर सकते है।
Crop
जैसे ही आप यह ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको नीचे की तरफ अलग – अलग Size Format दिखने को मिल जाएंगे। जैसे की 1 :1, 4:3, 9:16, 16:9 आदि Format दिए जाएंगे। आप अपने फोटो के हिसाब से जैसे साइज़ में Crop करना चाहे कर सकते है ।
Rotate
आपकी फोटो को Rotate करने के लिए यह ऑप्शन सहायता कर सकता है ।
Perspective
फोटो को Vertically और Horizontal करके उसमे stretching कर सकते है ।
Expand
फोटो की साइज़ को बढ़ाने में सहायता करता है । जिसकी सहायता से फोटो की आसपास में White, Black background सेट कर सकते है।
Smart फीचर्स की सहायता से फोटो की Image जैसा ही Background सेट कर सकते है।
Selective
आपको नीचे की तरफ (+) Icon जैसा दिखेगा उस पर क्लिक करने से आप फोटो में जिस जगह पर Brightness, Contrast, Saturation और structure का लेवल बढ़ाना या कम करना चाहते है तो आसानी से आप कर सकते है।
याद रहे की जितनी जगह पर आपको effects का लेवल बढ़ाना या कम करना चाहते है तो हर बार आपको अलग अलग पॉइंट में effect बदलने के लिए लिए (+) Icon को क्लिक करके लेवल कम या ज्यादा कर सकते है।
Brush
यह पर आपको Dodge & Burn, Exposure, Temperature, Saturation जैसे चार प्रकार के Brushes आपको मिलेंगे।
जिसकी सहायता से फोटो में Exposure, Temperature, Saturation और Dodge & Burn का लेवल ज्यादा या कम कर सकते है।
HDR Scape
यह फोटो में Filter Strength, Brightness, Saturation जैसे Effects दिए जाएंगे।
आपको नीचे की तरफ Nature, People, Fine, Strong जैसी चार Effects पहले से ही उपलब्ध करवाई गई है।
Effects लगाने के बाद में आप effects को कम या ज्यादा फोटो के हिसाब से सेट कर सकते है ।
Glamour Glow
इसमें पांच Effects पहले से मौजूद हैं ।
इसका ज्यादातर इस्तेमाल Glow, Saturation, Warmth का लेवल कम या ज्यादा करने के लिए किया जाता है ।
Tonal Contrast
इसकी सहायता से High Tones, Mid Tones, Low Tones, Protect, Shadows, Protect Highlights जैसे इफेक्ट्स दिए गए है। आप फोटो के हिसाब से सेट कर सकते है।
Drama, Grainy Film, Retrolux, Grunge, Black & White, Noir
उपर दिए गए सभी Tools में अलग – अलग प्रकार की इफेक्ट्स दी गई है।
यह सभी Tools में इफेक्ट्स नई – नई दी गई है जिसकी सहायता से फोटो में नई इफेक्ट्स लगा सकते है ।
जिस इफेक्ट्स को फोटो पर पसंद करेंगे उसमे आप Brightness, Saturation, Contrast के लेवल को फोटो के हिसाब से सेट कर सकते है ।
Portrait
याद रखिए यह tool का इस्तेमाल तभी कर सके है जब फोटो में चेहरा दिख रहा होंगा। अन्यथा No Faces Could Be Found In This Photo का Error दिखाई देगा।
सबसे पहले Portrait टूल्स को सिलेक्ट कर लीजिए।
सिलेक्ट कर लेने के बाद नीचे की तरफ तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Option 1 : इसकी सहायता से फोटो में चहरे की रोनक बढ़ा सकते है। उसमे भी आपको पहले से ही Pale, Fair, Medium, Dark जैसी Effects उपलब्ध करवाई गई है।
Option 2 : इसकी सहायता से Face Spotlight, Skin Smoothing, Eye Clarity का लेवल फोटो के हिसाब से सेट कर सकते है ।
Option 3 : इसमें आपको Smooth, Eyes, Combo, आदि Effects पहले से मौजूद मिलेंगे।
Head Pose
याद रखिए की Portrait Tool की तरह इसमें भी आपके फोटो में चेहरा दिखना चाहिए अन्यथा यह ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
यह Tool खास तरीके से चहरे की Adjustment के लिए ही दिया गया है।
Smile वाली Effects से होठों की स्माइल ज्यादा या कम कर सकते है । जैसे ही आप इस टूल का इस्तेमाल करेंगे आपकी फोटो में बदलाव दिखाई देगा। आप फोटो की हिसाब से सेट कर सकते है ।
Focal Length से आप चहरे की साइज कम या ज्यादा कर सकते है ।
Lens Blur
Radial और Rounded ऐसे दो Blur Effects आप इस्तेमाल कर सकते है ।
जिसमे Blur Strength, Transition Vignette और Strength जैसी Effects को फोटो के हिसाब से कम या ज्यादा करके सेट कर सकते है ।
Vignette
इसकी सहायता से फोटो में Outer और Inner Brightness लेवल को Adjust कर सकते है।
Double Exposure
” Double Exposure यानी की कोई फोटो के आगे दूसरी फोटो को overlay करना होता है ” यह टूल में नीचे की तरफ तीन ऑप्शन दिए गए है।
Option 1 : इसको क्लिक करने के बाद Gallery में से जिस फ़ोटो का overlay अपने पहले वाले फोटो के उपर लगाना है उसको Select कर लीजिए ।
Option 2 : इसमें आपको Lighten, Darken, Overlay, Add जैसे Effects आपको नजर आएंगे।
Note : उपर बताए गए सभी Effects का इस्तेमाल Overlay के लिए सिलेक्ट किए हुए फोटो के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
Option 3 : यहा से फोटो की Opacity कम या ज्यादा सेट करने में सहायता मिलेंगी।
Text
फोटो में किसी भी प्रकार के Text को लगाने के लिए यह टूल आपकी आसानी से सहायता कर सकता है ।
नीचे की तरफ आपको तीन ऑप्शन दिखने को मिलेंगे।
Option 1 : इसकी सहायता से आप text का कलर सिलेक्ट कर सकते है ।
Option 2 : Text की Opacity को कम या ज्यादा इस ऑप्शन की सहायता से कर सकते है ।
Option 3 : Text को अलग – अलग प्रकार के Shape और Format में सेट कर सकते है। जिसमे आपको कई सारे Samples दिए गए हैं। अपने फोटो के हिसाब से सेट कर सकते है ।
जैसे ही Format सिलेक्ट करेंगे वो आपके फोटो के उपर दिखाई देगा।
Text पर Double Click करने के बाद अपने नाम या किसी और नाम को भी बदल सकते है। और अपने फोटो में जिस जगह पर लगाना चाहे आसानी से सेट कर सकते है।
Frames
Photo में Frame लगाने के लिए यह टूल आपकी सहायता कर सकता है ।
आपको पहले से ही 25 जितनी Frames उपलब्ध करवाई गई हैं जिसे आप आसानी से फोटो में लगा सकते है ।
Snapseed App में Photo को Save कैसे करे ?
यह ऑप्शन की सहायता से फोटो को Gallery में सेव कर सकते है ।
Export ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे।
Share, Save, Export और Export as.
Share
यह से आपके फोटो को WhatsApp, Facebook या आदि Social Media प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है ।
Save
यह पर क्लिक करने पर आपके फोटो की कॉपी gallary में सेव हो जाएगी ।
Export
Photo की Size, Format और Quality बदल कर फोटो को सेव कर सकते है ।
Export as
अगर आपके फोटो को कोई एक Specific Folder में सेव करना चाहते है तो यह ऑप्शन की सहायता से आप कर सकते है ।
दोस्तो, इसी तरह आप Sanpseed App की सहायता से एक Professional फोटो को एडिट कर सकते है ।
उम्मीद करता हु कि यह आर्टिकल से आपको Snapseed App क्या है और कैसे इस्तेमाल कर सकते है समझ आ गया होंगा। अगर आर्टिकल में किसी भी प्रकार की क्षति दिखे तो हमे Comment Box में जरूर बताए। धन्यवाद ।