Railway Exam Question And Answer PDF In Hindi | रेल्वे के कुछ महत्वपूर्ण प्रशन

हैलो दोस्तों आप सभी को आज में यह पर Railway Exam के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारें में बताएंगे। आप सभी जानते है की कोई भी परीक्षा हो उसमे General Knowledge के प्रशन पूछे जाते ही है । अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको ये पोस्ट पसंद आएगी । आप सभी Online प्रशन की पीडीएफ़ ढूंढ रहे होंगे तो आप को अभी कही पर जाने की जरूर नहीं है क्युकी आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो । हम आपके लिए हररोज नई नई पोस्ट आपके लिए लिखते रहेंगे और आपको आसानी हो इसीलिए हमने आपके लिए PDF File बनाई है जो आपको पोस्ट के नीचे मिल जाएगी । अगर दोस्तों आपको किसी प्रकार की पीडीएफ़ फाइल चाहिए तो Comment Box में हमे जरूर बताए। धन्यवाद ।

Railway Exam Question And Answer PDF In Hindi

Railway Exam Question And Answer PDF In Hindi :

1. संविधान की प्रारूप समिति के सम्‍मुख संविधान की प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा था?

उत्तर – जवाहरलाल नेहरू ने

2. संविधान सभा का गठन किसकी सन्‍तुति पर किया गया था?

उत्तर – कैबिनेट मिशन योजना की सन्‍तुति पर 

3. राष्‍ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है?

उत्तर – राज्‍य सूची के विषयों पर

4. आपात काल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अन्‍दर होना अनिवार्य है?   

उत्तर –  1 माह के अन्‍दर

5. राज्‍यों का वित्‍तीय आवंटन (Financial Allocation) किसकी संस्‍तुति पर किया जाता है?

उत्तर – वित्‍त आयोग की संस्‍तुति पर

6. लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियं‍त्रण में कार्य करता है?

उत्तर – लोकसभा अध्‍यक्ष के

7. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकांकी स्रोत (Single Biggest Source) क्‍या है?

उत्तर – गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्‍ट 1935

8. संविधान के मूल ढाँचे (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है, सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था किस वाद में दी थी?

उत्तर – केशवानन्‍द भारती वाद में

9. भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्‍यता देता है?

उत्तर – निर्वाचन आयोग 

10. संविधान द्वारा प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार किसको है?

उत्तर – संसद को

11. राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त का उद्देश्‍य है?

उत्तर – संविधान को सामाजिक परिवर्तन का उपकरण बनाना

12. राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रत्‍याशी का प्रस्‍ताव निर्वाचक मण्‍डल के कितने सदस्‍यों द्वारा किया जाना आवश्‍यक है?

उत्तर – 50 सदस्‍यों द्वारा

13. लोकसभा को उसकी निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसको है?

उत्तर – राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सिफारिश पर

14. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का क्‍या कारण था?

उत्तर – कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्‍वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था

15. व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है?

उत्तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय

16. भारत के राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Impeachment) प्रारम्‍भ करने का अधिकार प्राप्‍त है?

उत्तर – संसद के दोनों सदनों में से कोई भी सदन इसे प्रारम्‍भ कर सकता है

17. किस विधेयक पर राष्‍ट्रपति को अनिवार्य रूप से हस्‍ताक्षर करने पड़ते हैं और वह उसे पुनर्विचार के लिए वापस नहीं भेज सकता?

उत्तर – वित्‍त विधेयक पर

18. उपराष्‍ट्रपति किस संस्‍था का पदेन सभापति होता है?

उत्तर – राज्‍य सभा का

19. लोकसभा के सामान्‍य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसको है?

उत्तर – संसद को केवल राष्‍ट्रीय संकट के समय 

20. दल-बदल विरोधी अधिनियम (Anti Defection Law) के अन्‍तर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्‍य की अयोगयता अथ्‍ज्ञवा योग्‍यता पर निर्णय करने का अधिकार किसको प्राप्‍त है?

उत्तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को 

21. किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नौवी अनुसूची में सम्मिलित किया गया है?

उत्तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को 

22. विधान परिषद के सदस्‍य चुने जाने के लिए विधान सभा में किस प्रकार मतदान होता है?

उत्तर – खुला मतदान 

23. राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की उद्घोषणा कौन करता है?

उत्तर – निर्वाचन आयोग 

24. यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को संविधान की 9वीं सूची में रख दिया जाए तो इसका क्‍या परिणाम होता है?

उत्तर – वह न्‍यायालय में वाद योग्‍य नहीं रहता 

25. किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता?

उत्तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना 

26. भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने की सत्‍ता किसके पास है?

उत्तर – राष्‍ट्रपति 

27. राज्‍यों की सूची के किसी विषय पर संसद कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती है?

उत्तर – 1 वर्ष के लिए 

28. राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है?   

उत्तर – के. टी. शाह ने 

29.संविधान सभा का गठन किस योजना के अंतर्गत प्रस्‍तावित किया गया था?

उत्तर – कैबिनेट मिशन योजना के

30.चारमीनार कहाँ स्थित है?

उत्तर – हैदराबाद 

31.कुतुबमीनार कहाँ स्थित है?

उत्तर – दिल्ली

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को भेजे। और ऐसे ही फ्री में पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए हमारे Telegram Group में जुड़ जाए । दोस्तों अगर आपको हमारी किसी भी पोस्ट में कोई क्षति नजर आए तो आप हमे Comment Box में जरूर बताए ।

Railway Exam Question And Answer PDF In Hindi : PDF Here

Leave a Comment