General Knowledge Questions and Answers In Hindi PDF | GK Questions In Hindi PDF 2021

  • क्या आपको रोज General Knowledge की पीडीएफ़ चाहिए ? 
  • क्या आपको किसीभी परीक्षा से सम्बन्धित कोई Study Material चाहिए ? 
  • क्या आपको रोज रोज करंट अफेरस की पीडीएफ़ ढूँढने में परेशानी हो रही है ? 

तो दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग आपके लिए ही बनाया गया है । दोस्तों यह पर Daily नई नई पोस्ट उपलब्ध करवाते है जिससे आपको तैयारी करने में आसानी हो। और आपको हररोज हमारे पोस्ट के नीचे पीडीएफ़ फाइल की लिंक उपलब्ध करवाते है । जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। दोस्तों हमारा उदेश्य आपको परीक्षा में अच्छे गुण से पास हो और अपने जीवन में ज्ञान की प्राप्ति हो इसीलिए यह ब्लॉग बनाया गया है । अगर आपको किसी भी प्रकार की पीडीएफ़ फाइल चाहिए तो हमे Comment Box में बताए । जितना हो सके उतनी जल्दी आपकी सहायता करेंगे। धन्यवाद ।

Top General Knowledge Questions and Answers In Hindi

1.तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं?

Ans : ऊर्जा

2.सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?

Ans : किरीट

3.कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया?

Ans : ऑक्ज़ैलिक अम्ल

4.गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?

Ans : कवकों द्वारा

5.टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?

Ans : जे. एल. बेयर्ड

6.किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?

Ans : एपिथीलियम ऊतक

7.मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?

Ans : कुत्ता

8.किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?

Ans : डेवी

9.हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?

Ans : सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

10.‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है?

Ans : मिथेन

11.निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?

Ans : पनीर

12.निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?

Ans : ड्रेको

13.अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

Ans : टार्टरिक अम्ल

14.कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है

Ans : oncology

15.घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?

Ans : किंग कोबरा

16.भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?

Ans : ह्वेल शार्क

17.दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?

Ans : प्रोटीन

18.देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?

Ans : डाइएसिटिल के कारण

19.इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?

Ans : लाल रंग

20.सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?

Ans : 7

21.‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?

Ans : शोल्स

22.सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।

Ans : ऐसीटम

23.दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?

Ans : लैक्टोमीटर

24.पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?

Ans : ऐलुमिनियम

25.मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?

Ans : कैल्सियम कार्बोनेट

26.मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?

Ans : ऑक्सीजन

27.आम का वानस्पतिक नाम क्या है?

Ans : मेंगीफ़ेरा इण्डिका

28.कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है

Ans : जड़ों से

29.‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?

Ans : आंवला

30.सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?

Ans : बाघ

31.मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?

Ans : तंत्रिका कोशिका

32.दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?

Ans : डेंटाइन के

33.किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?

Ans : पैरामीशियम

34.निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

Ans : चावल

35.मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?

Ans : 1350

36.रक्त में पायी जाने वाली धातु है

Ans : लोहा

37.मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?

Ans : लैक्टिक अम्ल

38.किण्वन का उदाहरण है?

Ans : दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

39.केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?

Ans : एक भी नहीं

40.गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?

Ans : विटामिन A

41.किस योजना के अंतर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की ?

जवाब – लॉर्ड माउंटबेटन योजना

42.स्वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष में किया गया था?

जवाब – 1949

43.मत्स्य पत्तनकौन सा बंदरगाह कहलाता है?

जवाब – तूतीकोरिन

44.लसर बीम की सहायता से 3D प्रतिबिंब बनाने की विधि क्या कहलाती है?

जवाब – होलोग्राफी

45.नादिरशाह ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था?

जवाब – मोहम्मद शाह के शासनकाल में

46.औरंगजेब ने ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को भारत से निकाला था?

जवाब – सर जॉन चाइल्ड को

47.राष्ट्रपति भवन की रूपरेखा तथा डिजाइन किस प्रसिद्ध वास्तुकार के द्वारा तैयार किया गया था?

जवाब – सर एडविन लैंडसियर लुटियन्स

48.किस ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है?

जवाब – मुद्रा राक्षस

49.पीतल मिश्र धातु है?

जवाब – जस्ता और तांबा का

50.भारत के किस शहर में 4 star श्रेणी का प्रथम तैरता हुआ (Floating) होटल निर्मित हुआ है?

जवाब – कोलकाता

51.मगफली की फसल में फास्फोरस की कौन सी खाद लाभप्रद होगी?

जवाब – सिंगल सुपर फास्फेट

52.बाल गंगाधर तिलक ने किसे भारत का हीरा कहा?

जवाब – गोपाल कृष्ण गोखले को

53.किस वैज्ञानिक ने यह बताया कि मलेरिया का वाहक मच्छर है?

जवाब – रोनाल्ड रॉस

54.अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध हिंदी कवि कौन थे?

जवाब – अब्दुल रहीम खानखाना

55.महात्मा बुध से संबंधित किस घटना को धम्मचक्र प्रवर्तन कहा गया है?

जवाब – सारनाथ में दिए गए प्रथम उपदेश

56.सोडा वाटर के लिए कौन सी गैस प्रयोग की जाती है?

जवाब – कार्बन डाइऑक्साइड

57.रल पथ में फिश प्लेट का काम है?

जवाब – दोनों पटरियों को जोड़े रखना

58.सविनय अवज्ञा आंदोलन को अंतिम रूप से कब वापस लिया गया?

जवाब – 7 अप्रैल 1934

59.चिटगांव शस्त्रागार पर हमला करने वाले क्रांतिकारी दल का नेता कौन था?

जवाब – सूर्य सेन

60.राजा की उत्पत्ति के विषय में प्रथम साक्ष्य किस ग्रंथ से मिलता है?

जवाब – ऐतरेय ब्राह्मण में

61. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है?

जवाब – अमृतसर

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को भेजे। और ऐसे ही फ्री में पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए हमारे Telegram Group में जुड़ जाए । दोस्तों अगर आपको हमारी किसी भी पोस्ट में कोई क्षति नजर आए तो आप हमे Comment Box में जरूर बताए ।

General Knowledge Questions and Answers In Hindi PDF : PDF Here

Leave a Comment