30+ General Knowledge Question And Answer For Cricket Game

अगर आप किसीभी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको क्रिकेट से जुड़े प्रश्न और जवाब दिए गए है। जिसे आप पढ़कर आपकी नॉलेज को बढ़ा सकते हो और किसी भी परीक्षा के लिए ये उपयोगी बन सकते है। नीचे दीए गए सभी प्रश्न की पीडीएफ़ नीचे मिल जाएगी।

1. भारत का पहला टेस्ट कप्तान कौन था?

a) कपिल देव

b) सुनील गावस्कर

c) सी. के. नायडू

d) अजित वाडेकर

सही उत्तर: c) सी. के. नायडू

2. कौन सा भारतीय क्रिकेटर ‘द वॉल’ के नाम से जाना जाता है?

a) सचिन तेंदुलकर

b) राहुल द्रविड़

c) विराट कोहली

d) अनिल कुंबले

सही उत्तर: b) राहुल द्रविड़

3. क्रिकेट विश्व कप (ODI) में भारत ने पहली बार कब जीत हासिल की थी?

a) 1975

b) 1983

c) 1992

d) 2003

सही उत्तर: b) 1983

4. टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने पहली बार कब जीत हासिल की थी?

a) 2003

b) 2007

c) 2011

d) 2015

सही उत्तर: b) 2007

5. आईपीएल (IPL) का पहला संस्करण किस वर्ष खेला गया था?

a) 2005

b) 2006

c) 2007

d) 2008

सही उत्तर: d) 2008

6. सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे शतक किस देश के खिलाफ बनाया था?

a) इंग्लैंड

b) पाकिस्तान

c) ऑस्ट्रेलिया

d) दक्षिण अफ्रीका

सही उत्तर: d) दक्षिण अफ्रीका

7. कौन सा गेंदबाज ‘यॉर्कर स्पेशलिस्ट’ के नाम से जाना जाता है?

a) जहीर खान

b) जसप्रीत बुमराह

c) आशीष नेहरा

d) हरभजन सिंह

सही उत्तर: b) जसप्रीत बुमराह

8. महेंद्र सिंह धोनी ने किस वर्ष में क्रिकेट से संन्यास लिया?

a) 2017

b) 2019

c) 2020

d) 2021

सही उत्तर: c) 2020

9. कौन सा क्रिकेटर एक ही मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं?

a) अनिल कुंबले

b) हरभजन सिंह

c) कपिल देव

d) रविचंद्रन अश्विन

सही उत्तर: a) अनिल कुंबले

10. क्रिकेट में ‘अंपायर’ का मुख्य कार्य क्या है?

a) रन बनाना

b) गेंदबाजी करना

c) नियमों का पालन कराना

d) क्षेत्ररक्षण करना

सही उत्तर: c) नियमों का पालन कराना


11.वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले क्रिकेटर कौन हैं?

a) रिकी पोंटिंग

b) सचिन तेंदुलकर

c) विराट कोहली

d) ब्रायन लारा

सही उत्तर: c) विराट कोहली

12. महेंद्र सिंह धोनी किस राज्य से आते हैं?

a) उत्तर प्रदेश

b) झारखंड

c) बिहार

d) हरियाणा

सही उत्तर: b) झारखंड

13. किस क्रिकेटर को ‘सिक्सर किंग’ के नाम से जाना जाता है?

a) वीरेंद्र सहवाग

b) युवराज सिंह

c) सुरेश रैना

d) क्रिस गेल

सही उत्तर: b) युवराज सिंह

14. किस भारतीय क्रिकेटर ने वनडे मैच में दोहरा शतक सबसे पहले बनाया था?

a) वीरेंद्र सहवाग

b) सचिन तेंदुलकर

c) रोहित शर्मा

d) महेंद्र सिंह धोनी

सही उत्तर: b) सचिन तेंदुलकर

15. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 का फाइनल मैच कहाँ खेला गया था?

a) लॉर्ड्स

b) वानखेड़े स्टेडियम

c) ईडन गार्डन्स

d) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

सही उत्तर: b) वानखेड़े स्टेडियम

16. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

a) सौरव गांगुली

b) राहुल द्रविड़

c) विराट कोहली

d) सचिन तेंदुलकर

सही उत्तर: d) सचिन तेंदुलकर

17. कौन सा क्रिकेटर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला है?

a) विराट कोहली

b) डेविड वॉर्नर

c) क्रिस गेल

d) रोहित शर्मा

सही उत्तर: a) विराट कोहली

18. क्रिकेट का ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ किसे कहा जाता है?

a) महेंद्र सिंह धोनी

b) सौरव गांगुली

c) सचिन तेंदुलकर

d) राहुल द्रविड़

सही उत्तर: c) सचिन तेंदुलकर

19. कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय है?

a) कपिल देव

b) हरभजन सिंह

c) अनिल कुंबले

d) रविचंद्रन अश्विन

सही उत्तर: c) अनिल कुंबले

20. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक किसने बनाया है?

a) क्रिस गेल

b) एबी डिविलियर्स

c) विराट कोहली

d) रोहित शर्मा

सही उत्तर: d) रोहित शर्मा


21. महेंद्र सिंह धोनी को किस उपनाम से जाना जाता है?

a) माही

b) किंग

c) सिक्सर किंग

d) हिटमैन

सही उत्तर: a) माही

22.आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का विजेता कौन था?

a) भारत

b) ऑस्ट्रेलिया

c) इंग्लैंड

d) न्यूज़ीलैंड

सही उत्तर: c) इंग्लैंड

23. भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे युवा कप्तान कौन था?

a) विराट कोहली

b) कपिल देव

c) सौरव गांगुली

d) मंसूर अली खान पटौदी

सही उत्तर: d) मंसूर अली खान पटौदी

24. रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा कितने रन बनाए हैं?

a) 200

b) 219

c) 264

d) 250

सही उत्तर: c) 264

25. टी-20 क्रिकेट में पहली हैट्रिक किस भारतीय गेंदबाज ने ली थी?

a) जसप्रीत बुमराह

b) हरभजन सिंह

c) दीपक चाहर

d) रविचंद्रन अश्विन

सही उत्तर: c) दीपक चाहर

26. किस भारतीय क्रिकेटर ने 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए?

a) शिखर धवन

b) विराट कोहली

c) रोहित शर्मा

d) एम एस धोनी

सही उत्तर: c) रोहित शर्मा

27. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

a) लसिथ मलिंगा

b) ड्वेन ब्रावो

c) जसप्रीत बुमराह

d) अमित मिश्रा

सही उत्तर: a) लसिथ मलिंगा

28. कौन सा भारतीय क्रिकेटर “हिटमैन” के नाम से जाना जाता है?

a) शिखर धवन

b) रोहित शर्मा

c) विराट कोहली

d) हार्दिक पांड्या

सही उत्तर: b) रोहित शर्मा

29. कौन सा क्रिकेटर 6 गेंदों में 6 छक्के मारने के लिए प्रसिद्ध है?

a) महेंद्र सिंह धोनी

b) युवराज सिंह

c) शिखर धवन

d) क्रिस गेल

सही उत्तर: b)युवराज सिंह

30. क्रिकेट में ‘डोर्स’ शब्द का क्या मतलब होता है?

a) चौका

b) छक्का

c) विकेट

d) रन आउट

सही उत्तर: c) विकेट


हमने आपके लिए ऊपर दिए गए सभी प्रश्न और जवाब की पीडीएफ़ तैयार की है । जिसे आप हमारे telegram group से डाउनलोड कर सकते है।

हम ऐसे ही Subject Wise जनरल नॉलेज के Questions and Answer उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे। अगर आपको किसीभी टॉपिक के बारे में जनरल नॉलेज के प्रश्न चाहिए तो हमे Comment Box में बताए । आपकी सहायता करने में हमको खुशी मिलेगी।

धन्यवाद ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment